टेक्नोलॉजी का जमाना
आज का दौर जहां हम फर्श से अर्श तक पहुंच चुके हैं जहां हमने कई बुराइयों को पीछे छोड़ नई आदतों को अपनाया है उसी में से एक चीज है टेक्नोलॉजी जो अब हमारी आदत बन चुकी है जिस प्रकार हम खाना पानी और हवा के बगैर नहीं रह सकते ठीक उसी तरह टेक्नोलॉजी भी हमारे लिए बहुत ही जरूरी हो गई है।हमारे दिन की शुरुवात से लेकर दिन के अंत तक टेक्नोलॉजी पर निर्भर है। जिंदगी का हर पड़ाव समाज से जुड़ी हर कहानी पर्सनल हो या प्रोफेशनल हर चीज हर बात हर सिचुएशन टेक्नोलॉजी के इर्द गिर्द घूमती है और यह तब और भी जरूरी हो जाता हैं जब सोशल मीडिया का हमारी जिंदगी में प्रवेश होता है जहां हर व्यक्ति चाहे वो इंट्रोवर्ट हो या एक्सट्रोवर्ट अपने दिल और दिमाग में चल रहे घमासान को स्ट्रेंजर्स के साथ बांट सकता है इससे फायदा यह होता है कि इसमें चेहरा दिखाना जरूरी नही होता और स्ट्रेंजर को बिना आइडेंटिटी के सिर्फ बात बताने से हमे कुछ नए सॉल्यूशन मिल जाते है हालांकि इसके भी अपनी बुराइयां हैं या यूं कहूं कि टेक्नोलॉजी का वर्चुअल वर्ल्ड हो या रियल वर्ल्ड दुनिया में ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिसमे अच्छाई या बुराई में से सिर्फ एक ही हो हर चीज...